वाटर प्यूरीफायर आज के समय में हर किसी कि जरूरत बनता जा रहा है आजकल मार्किट में अलग-अलग प्रकार के जैसे RO, UV या UF वाटर प्यूरीफायर सिस्टम उपलब्ध हैं जब भी आप वाटर प्यूरीफायर खरीदने की सोचे तो सबसे पहले इनमें क्या अंतर है ये अच्छे से जरूर जान लें. RO (रिवर्स ऑस्मोसिस) आरओ एक ऐसा वॉटर प्योरिफिकेशन सिस्टम है जिसमें प्रेशर डाल कर पानी को साफ किया जा सकता हैं. UV वाटर प्योरिफिकेशन अल्ट्रावॉयलेट तकनीक से पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को नष्ट करना ये पानी में घुले क्लोरीन और आर्सेनिक को साफ नहीं करता है. UF (अल्ट्रा फिल्ट्रेशन) यूएफ प्योरिफिकेशन सिस्टम एक फिजिकल तकनीक है इसमें एक मेंब्रेन या लेयर होती है जिसमें पानी डालने से घुली हुई अशुद्धियां साफ हो जाती हैं. RO is reverse osmosis water purifier UF is the abbreviation for ultra-filtration membrane and UV is ultra violet water purification system. There are some easy tips between RO, UV and UF.